बड़े दिनों बाद डॉलर के मुकाबले 1 रुपए 10 पैसे मजबूत हुआ रुपया

 11 Nov 2022  374

संवाददाता /in24 न्यूज़.
आज डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 110 पैसे के उछाल के साथ 80.71 के स्तर पर खुला। इसके साथ ही यह सात हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। पिछले नौ सालों में यह रुपए की सबसे बड़ी ओपनिंग रही है। सितंबर 2013 के बाद यह रिकॉर्ड ओपनिंग है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन रुपया 80.6888 के स्तर पर खुला, जबकि पिछले सत्र में यह 81.8112 अंकों के स्तर पर बंद हुआ था। शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले एक रुपये 10 पैसे की मजबूती के साथ खुला। रुपये में पिछले 9 वर्षों में यह सबसे बड़ी ओपनिंग है। सितंबर 2013 के बाद रुपया आज सबसे बड़ी बढ़त के साथ खुला है और सात हफ्ते के उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है। दरअसल, अक्टूबर में अमेरिका में महंगाई का जो डेटा आया है वह बाजार के अनुमान से बेहतर रहा है। बाजार का अनुमान था कि महंगाई दर 8 फीसदी रहेगी, लेकिन यह 7.7 फीसदी रही। इसके बाद माना जा रहा है कि दिसंबर में फेडरल रिजर्व के रुख में और ज्यादा नरमी आएगी। इससे बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स में भारी गिरावट देखी जा रही है। डॉलर इंडेक्स इस समय 108 के नीचे पहुंच गया है। बता दें कि इससे पहले रुपया आठ नवंबर को डॉलर के मुकाबले 43 पैसे मजबूत हुआ था।