फिर रुपया हुआ 35 पैसा कमजोर

 17 Nov 2022  522

संवाददाता/in24 न्यूज़.
हाल ही मामूली मजबूती के बाद एकबार फिर रुपया (Rupee) 35 पैसे कमजोर हुआ है। बताया जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के यूक्रेनी रक्षा मिसाइल को पोलैंड में हुए विस्फोट का कारण बताये जाने से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पड़ने बावजूद आयातकों और बैंकरों की लिवाली के दबाव में आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 35 पैसे की गिरावट लेकर 81.26 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। वहीं, पिछले कारोबारी दिवस रुपया 37 पैसे मजबूत होकर 80.91 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था। शुरुआती कारोबार में रुपया 50 पैसे लुढ़ककर 81.41 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और सत्र के दौरान लिवाली होने से यह 81.58 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक टूट गया। हालांकि बिकवाली की बदौलत यह 81.23 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले दिवस के 81.26 रुपये प्रति डॉलर के मुकाबले 35 पैसे की गिरावट लेकर 81.26 रुपये प्रति डॉलर रह गया। विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जी-7 और नाटो (उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन) के सहयोगी देशाें को बताया कि पोलैंड में हुए विस्फोट का कारण यूक्रेन रक्षा मिसाइल है। इससे रूस के प्रति आशंका समाप्त हो गई। इसके बाद दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर गिर गया। साथ ही घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन तेजी जारी रही। इसके बावजूद लिवाली के कारण रुपया दबाव में रहा। अब देखना होगा कि रुपया में कब मजबूती आती है!