फिर महंगा हुआ सोना

 21 Nov 2022  400

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज एक बार फिर से पीली धातु की कीमतों में इजाफा देखने को मिला. सोमवार को सोने (Gold) की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद 24 कैरेट सोने के दाम 52,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 48,500 रुपये प्रति दस ग्राम हो गईं. 22 नवंबर को सोने की कीमतों में 60 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई. केंद्रीय और स्थानीय करों की दर के हिसाब से सोने की कीमत देश के अलग-अलग महानगरों में अलग-अलग होती हैं. चेन्नई में 24 कैरेट सोने का दाम 52,285 रुपये प्रति दस ग्राम है तो वहीं यहां 22 कैरेट सोने के दस ग्राम की कीमत 47,827 रुपये पर कारोबार कर रही है. दिल्ली में बढ़ोतरी के बाद 24 कैरेट सोने की कीमत 53,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. वहीं 22 कैरेट सोने के लिए ये दाम 48,900 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहे हैं. इसके अलावा कोलकाता में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 53,180 रुपये प्रति दस ग्राम तो वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 48,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही है. मुंबई में 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 53,180 रुपये तो 22 कैरेट के लिए ये दाम 48,750 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहे हैं. उधर भुवनेश्वर में भी सोने की कीमतों में सोमवार को बढ़ोतरी दर्ज की गई. बढ़ोतरी के बाद यहां 24 कैरेट सोने के दाम 53,180 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं 22 कैरेट सोने के लिए ये कीमत 48,750 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहे हैं. अगर बात करें बिहार की तो यहां सोने की कीमत सोमवार को स्थिर रही. जहां एक ओर भारतीय बाजार में सोने के भाव में बढ़ोतरी दर्ज की गई तो वहीं बिहार में सर्राफा बाजार में सोने के दाम स्थिर बने हुए हैं. बिहार की राजधानी पटना में आज (सोमवार) 10 ग्रााम 22 कैरेट सोने का रेट 48,630 रुपये है तो वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के भाव आज 53,100 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इसके पीछे बड़ा  कारण यह है कि शादियों का मौसम आ गया है.