रसना कंपनी के संस्थापक और अध्यक्ष अरीज खंबाटा का निधन

 21 Nov 2022  565
ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़/मुंबई
 
रसना ग्रुप (Rasna Group) के संस्थापक व अध्यक्ष आरिस पिरोजशा खंबाटा (Areez Phirozsha Khambata) का 85 साल की उम्र में निधन हो गया. रसना ग्रुप की तरफ से खुद यह जानकारी दी गई. बता दें कि आरिस खंबाटा बेनेवोलेंट ट्रस्ट और रसना फाउंडेशन के अध्यक्ष थे. इसके अलावा वे WAPIZ के पूर्व अध्यक्ष भी थे. खंबाटा ने भारतीय उद्योग, व्यवसाय और समाज सेवा के जरिए सामाजिक विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. ऐसी जानकारी रसना ग्रुप की ओर से दी गई. भारत समेत पूरी दुनिया में रसना पिया पदार्थ के रूप में जग विख्यात है. देशभर में रसना के लगभग 18 लाख रिटेल के आउटलेट हैं, जहां से रसना की बिक्री की जाती है. खंबाटा ने साल 1970 में महंगे से महंगे शीत पेय का विकल्प रसना के रूप में तैयार किया और फिर इसका उत्पादन शुरू किया. सस्ती दर में मिलने वाला रसना पेय पदार्थ कम समय में पूरे देश भर में लोकप्रिय हो गया. किसी जमाने में 5 रुपए में मिलने वाले रसना के पैकेट से 32 ग्लास तैयार किए जाते थे. आज वर्तमान में रसना का प्रोडक्ट पूरी दुनिया के 60 देशों में बेचा जाता है. आरिस खंबाटा के निधन के बाद रसना ग्रुप ऑफ कंपनीज में शोक की लहर है.