रुपया लुढ़ककर हुआ 26 पैसे कमज़ोर
24 Nov 2022
571
संवाददाता/in24 न्यूज़.
रुपया (rupee) फिर से लम्ज़ोर हुआ है। अमेरिकी फेड रिजर्व की बैठक से पहले दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में आई तेजी के दबाव में आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार (interbank money market) में रुपया 26 पैसे लुढ़ककर 81.93 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया। वहीं, पिछले कारोबारी दिवस रुपया 12 पैसे मजबूत होकर 81.67 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था। कारोबार की शुरुआत में रुपया 14 पैसे की गिरावट लेकर 81.81 रुपए प्रति डॉलर पर खुला और सत्र के दौरान लिवाली के दबाव में 81.93 रुपए प्रति डॉलर के निचले स्तर तक लुढ़क गया। हालांकि बिकवाली होने से यह 81.74 रुपए प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में यह पिछले दिन के 81.67 रुपए प्रति डॉलर की तुलना में 26 पैसे लुढ़ककर 81.93 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया। ऐसे में समझा जा सकता है कि अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार ही रुपया को कमज़ोर करने का जिम्मेदार है।