फिर सोना चांदी की कीमतों में आई तेजी

 30 Nov 2022  749

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज एकबार फिर सोने-चांदी (Gold-silver) की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. 30 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का भाव शुरुआती कारोबार में 0.12 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. वहीं, भारतीय वायदा बाजार में बुधवार को चांदी की कीमत में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद कारोबार कर रही है.अगर बात की की जाए 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने के बारे में तो ये 65 रुपये तेजी के बाद 52,373 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर चांदी की कीमत में 33 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई. इसके बाद चांदी की कीमत बढ़कर 61,184 रुपये पर पहुंच गई. गौरतलब है कि इंटरनेशनल मार्केट में भी आज सोना और चांदी के भाव में तेजी दर्ज की गई. इससे पहले पिछले दो दिनों तक दोनों धातुओं की कीमत में हल्की गिरावट दर्ज की गई थी. लेकिन आज दो दिन बार सर्राफा बाजार में एक बार फिर से चमक आ गई. सोने का हाजिर भाव आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में 0.70 फीसदी चढ़कर 1,753.38 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव में आज 1.76 फीसदी उछलकर आया इसके बाद चांदी 21.29 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है. बता दें कि पिछले एक महीने में सोने का भाव 6.66 फीसदी चढ़ा है. वहीं, चांदी का रेट एक महीने में 9.17 फीसदी तेज हुआ है. भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले सप्‍ताह सोने की कीमतों में तेजी आई थी. तब सोने के भाव 254 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव में 1,387 रुपए प्रति किलोग्राम का उछाल आया था. गौरतलब है कि शादियों के मौसम में सोने-चांदी की मांग बढ़ जाती है.