नए वित्तीय वर्ष में कारोबार में तेजी

 02 Apr 2018  1271

संवाददाता/in24 न्यूज़

नए वित्तीय वर्ष में कारोबार ने तेजी पकड़ी है। वर्ष 2018-19 के पहले कारोबारी दिन में घरेलू शेयर बाजार में मजबूती दिखी । काफी अच्छे नतीजों के बीच बंबई शेयर बाजार का सैंसेक्स 100 अंक से अधिक चढ़कर 33,000 अंक के स्तर को पार कर गया। मुंबई के  शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक आज शुरुआती कारोबार में 133.32 अंक यानी 0.40 प्रतिशत बढ़कर 33,102.00 अंक पर पहुंच गया।

पिछले वित्त वर्ष के आखिरी कारोबारी दिन में सैंसेक्स में 205.71 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी। ,नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरूआती दौरमें 64.85 अंक यानी 0.64 प्रतिशत बढ़कर 10,178.55 अंक पर पहुंच गया। इस मसले पर ब्रोकरों का कहना हैं  कि एशियाई बाजारों में तेजी के बीच नए वित्त वर्ष और अप्रैल एफ एंड ओ सीरिज की शुरूआत से निवेशकों की भरोसे को मजबूती मिली।

मार्च में बिक्री आंकड़ों के मजबूती के कारण टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा बजाज आटो के शेयर 2.46 प्रतिशत तक चढ़े। एशियाई बाजारों में, शुरूआती कारोबार में जापान का निक्केई सूचकांक 0.50 प्रतिशत जबकि शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.20 प्रतिशत चढ़ा।