डॉलर के मुकाबले नौ रुपए मजबूत हुआ रुपया
09 Dec 2022
753
संवाददाता/in24 न्यूज़।
डॉलर (dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) नौ पैसे मजबूत हुआ है। दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में रही नरमी के साथ ही घरेलू स्तर पर शेयर बाजार में आई तेजी के बल पर आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया नौ पैसे की बढ़त लेकर 82.38 रुपये प्रति डॉलर पर रहा। रुपया पिछले दिन 82.47 रुपए प्रति डॉलर पर रहा था। रुपया आज 13 पैसे की बढ़त के साथ 82.34 रुपए प्रति डॉलर पर खुला। सत्र के दौरान यह 82.47 रुपए प्रति डॉलर के नीचे उतरा लेकिन डॉलर की मांग कमजोर पड़ने पर यह 82.26 रुपए प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अंत में यह पिछले दिन की तुलना में नाै पैसे की बढ़त लेकर 82.38 रुपए प्रति डॉलर पर रहा। बता दें कि यह उतार चढ़ाव पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है।