अब यूजर्स को नए अंदाज़ में लुभाएगा इंस्टाग्राम

 15 Dec 2022  1292

संवाददाता/in24 न्यूज़.
लगातार लोकप्रियता की तरफ बढ़ रहे सोशल मीडिया एप इंस्टाग्राम (Instagram) ने अपने यूजर्स के लिए कई और नए फीचर्स जारी कर दिए हैं। इन फीचर्स में इंस्टाग्राम नोट्स, कैंडिड स्टोरीज, ग्रुप प्रोफाइल, कोलैबोरेशन कलेक्शन आदि शामिल हैं। बता दें कि आज के समय में इंस्टाग्राम लोगों का फेवरिट सोशल मीडिया एप बन चुका है। मेटा (Meta) के स्वामित्व वाले फोटो-वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने अब यूजर्स की सुविधा के लिए एक साथ कई सारे नए फीचर्स जारी कर दिए हैं। इनमें से कुछ फीचर्स को फिलहाल टेस्ट किया जा रहा है। गौरतलब है कि हाल ही में इंस्टाग्राम ने अपने प्लेटफॉर्म पर कंटेंट शेड्यूलिंग टूल को जारी किया था। इंस्टा द्वारा जारी किए फीचर्स में इंस्टाग्राम नोट्स, कैंडिड स्टोरीज, ग्रुप प्रोफाइल, कोलैबोरेशन कलेक्शन शामिल है। पॉपुलर शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि ये नए फीचर्स यूजर्स को अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जुड़ने में मदद करेंगे। इंस्टाग्राम नोट्स फीचर की मदद से यूजर्स को टेक्स्ट और इमोजी का उपयोग करके अपने दोस्तों को अपडेट करने की सुविधा मिलेगी। यानी इस फीचर्स को स्टेटस का शॉर्ट फॉरमेट कहा जा सकता है, जिसमें यूजर्स इमोजी और टेक्स्ट में 60 अक्षरों तक की एक छोटी स्टोरी पोस्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही यूजर्स अपने नोट्स को लिमिटेड भी कर सकते हैं। यानी यदि आप क्लोज फ्रेंड्स तक ही नोट्स शेयर करना चाहते हैं तो आप उन फॉलोअर्स को सिलेक्ट करने सेट कर सकते हैं। इंस्टाग्राम नोट्स इनबॉक्स में सबसे ऊपर दिखाई देता है और 24 घंटे के बाद अपने आप हट जाता है। ग्रुप प्रोफाइल को एक नए प्रकार के प्रोफाइल के दौर पर पेश किया गया है, जिसमें यूजर्स अपने खास दोस्तों के साथ अलग प्रोफाइल, स्टोरीज और फोटो शेयर कर सकते हैं। यानी एक खास ग्रुप के लिए एक अलग प्रोफाइल बनाई जा सकती है, इसके लिए यूजर्स को प्लस आइकन पर टैप करके ग्रुप प्रोफाइल सिलेक्ट करनी होती है। इंस्टाग्राम के इस फीचर को BeReal एप्लिकेशन से प्रेरित होकर लाया जा रहा है। फीचर फिलहाल टेस्टिंग में है। कैंडिड स्टोरीज में यूजर्स को नोटिफिकेशन मिलने पर अपनी फोटो क्लिक करके अपलोड करनी होगी। यह फोटो केवल उन्हीं लोगों को दिखेगी जो खुद भी कैंडिड स्टोरीज शेयर करते हैं। इंस्टाग्राम ने बिजनेस अकाउंट के लिए कंटेंट शेड्यूलिंग टूल जारी किया गया है। शेड्यूलिंग टूल का उपयोग करके रील्स, फोटो- वीडियो और कैरोसेल पोस्ट को 75 दिनों तक के लिए शेड्यूल किया जा सकता है। यूजर्स को एडवांस्ड सेटिंग्स के अंदर शेड्यूलिंग टूल का ऑप्शन मिलेगा, जिसकी मदद से पोस्ट को शेड्यूल किया जा सकेगा। यानी इंस्टाग्राम अब नए अंदाज़ में अपने यूजर्स को लुभाएगा!