सस्ता हुआ सोना चांदी

 17 Dec 2022  454

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज भारतीय सर्राफा बाजार में सोने (Gold) और चांदी (Silver) की कीमतों में कटौती दर्ज की गई. शनिवार को सोने (24 कैरेट) की कीमत में प्रति दस ग्राम पर 310 रुपये की कटौती दर्ज की गई तो वहीं चांदी के दाम 1000 रुपए प्रति किलोग्राम कम हो गए. इसके साथ ही 22 कैरेट सोने के दाम 290 रुपए प्रति दस ग्राम कम हुए हैं. इसी के साथ भारत में सोने की कीमत रुपए प्रति दस ग्राम तो वहीं चांदी के दाम 69,500 रुपए प्रति किलोग्राम हो गए. शुक्रवार को सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 70,500 रुपए प्रति किलोग्राम थी. शनिवार को कटौती के बाद 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का दाम 54,220 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया तो वहीं 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 49,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गईं.  आज चांदी की कीमत में 1000 रुपए प्रति किलोग्राम की कटौती दर्ज की गई. इसी के साथ राजधानी दिल्ली में चांदी की कीमत 69,500 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. तो वहीं मुंबई में भी चांदी के दाम गिरकर 69,500 रुपए प्रति किलोग्राम हो गए. इसके अलावा कोलकाता में भी चांदी की कीमत 69,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है. वहीं चेन्नई में चांदी की कीमत 72,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीददारी करना चाह रहे हैं तो कर सकते हैं.