ट्विटर से इस्तीफा देंगे एलोन मस्क?

 19 Dec 2022  580

संवाददाता/in24 न्यूज़.
ट्विटर (Twitter) के नए हेड एलोन मस्क (Elon Musk) प्लैटफॉर्म पर लगातार कई तरह के बदलाव कर रहे हैं और हमेशा कुछ नया करने का प्रयास करते रहे हैं। चाहे बात हो Twitter के काम काज करने के तरीके की या फिर बात हो प्रीमियम अकाउंट्स की उन्होंने हर तरह के बदलाव प्लैटफॉर्म को आगे बढ़ाने के लिए उठाया है। लेकिन, हाल ही में उन्होंने अपने Twitter प्रोफाइल पर एक पोल भी शेयर किये है जिसमें उन्होंने जनता से पूछा है कि क्या उन्हें ट्विटर हेड के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए? इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि जनता का जो भी फैसला होगा वे उसका सम्मान करेंगे और उसे मानेंगे भी। अपने सवाल में उन्होंने जनता से पूछा है कि क्या मुझे ट्विटर के हेड के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए? सवाल पूछे जाने के बाद उन्होंने जनता से यह वादा भी किया है कि वे जनता के तरफ से मिली प्रतिक्रिया का सम्मान करेंगे और उन्हें मानेंगे भी। Elon Musk के इस पोल पर अभी तक करीबन 71,49,886 लोगों ने वोट दिए हैं।पोल जारी करने के बाद Twitter के CEO ने जनता से वादा किया कि उनकी तरफ से जो भी प्रतिक्रिया आएगी मस्क उसका सम्मान करेंगे और उसे पूरे दिल से मानेंगे भी। बता दें एलन मस्क के तरफ से जारी किए गए इस पोल पर अभी तक 1.5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। केवल यही नहीं उनके इस पोस्ट पर करीबन 1 लाख 17 हजार से ज्यादा रिट्वीट्स भी आ चुके हैं। Elon Musk के तरफ से जारी किए गए इस पोल को समाप्त होने में अभी भी करीब पांच घंटे का समय बाकी है। अब देखना होगा कि ट्विटर में कितना बदलाव आता है!