बैंक धोखाधड़ी मामले में वीडियोकॉन के अध्यक्ष वेणुगोपाल धूत गिरफ्तार

 26 Dec 2022  650

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक लोन फ्रॉड केस में केंद्रीय जांच एजेंसी (central investigation agency) ने वीडियोकॉन के अध्यक्ष वेणुगोपाल धूत के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आईसीआईसीआई बैंक धोखाधड़ी मामले में वीडियोकॉन के अध्यक्ष वेणुगोपाल धूत को गिरफ्तार किया। यह जानकारी सीबीआई (CBI) के सूत्र के हवाले से सामने आई है। इससे पहले सीबीआई ने इस मामले में ICICI बैंक की पूर्व एमडी चंदा कोचर (Chanda Kochhar) और उनके पति दीपक कोचर (Deepak Kochhar) को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि जब चंदा कोचर आईसीआईसीआई बैंक की कमान संभाल रही थीं, तब उन्होंने वीडियोकॉन ग्रुप को लोन दिया था। बदले में चंदा के पति दीपक कोचर की कंपनी नू रिन्यूएबल को वीडियोकॉन से निवेश मिला था। वीडियोकॉन ग्रुप को 3,250 करोड़ का बैंक लोन देने के मामले में सीबीआई ने पिछले हफ्ते ICICI बैंक की पूर्व एमडी और सीईओ चंदा कोचर और उनके दीपक कोचर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद दोनों को मुंबई की विशेष कोर्ट ने तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया। बता दें कि अब इसी कड़ी में वीडियोकॉन के अध्यक्ष वेणुगोपाल धूत की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।