हैप्पी न्यू ईयर के शुरू होते ही बढ़ी कमर्शिअल रसोई गैस की कीमत

 01 Jan 2023  504

संवाददाता/in24 न्यूज़.
नए साल के पहले ही दिन आम आदमी की जेब पर महंगाई की मार पड़ी है। तेल कंपनियों ने कमर्शिअल रसोई गैस (commercial cooking gas) के दाम 25 रुपए बढ़ा दिए। हालांकि तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस के दाम नहीं बढ़ाए हैं। अब देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 1769 रुपये हो गए हैं। वहीं कोलकाता में ये सिलेंडर 1870 रुपये में मिलेगा। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में इसकी कीमत 1721 रुपये है। वहीं चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 1917 रुपये है। इसके पहले 1 दिसंबर को घरेलू गैस और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था। 19 किलोग्राम का कॉमर्शियल गैस सिलेंडर और 14.2 किलोग्राम का घरेलू गैस सिलेंडर होता है। जहां कॉमर्शियल सिलेंडर महंगा हुआ है वहीं दूसरी ओर पेट्रोल-डीजल के दामों में भी कोई चेंज नहीं हुआ है। चारों महानगरों समेत देश के लगभग सभी राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई भी इजाफा नहीं हुआ है। हालांकि ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट क्रूड के भाव में उतार-चढ़ाव जारी है। डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड 79 डॉलर प्रत‍ि बैरल और ब्रेंट क्रूड 84 डॉलर प्रत‍ि बैरल पहुंच गया है जिसके बाद भी भारत में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई चेंज नहीं हुआ है। बता दें कि नए साल ने महंगाई के तौर पर गिफ्ट दिया है।