महंगे हुए डीजल पेट्रोल

 02 Jan 2023  475

संवाददाता/in24 न्यूज़.
नए साल में एकबार फिर पेट्रोलियम (petroleum) की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के साथ ही भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए. पिछले 24 घंटे में क्रूड ऑयल की कीमतों में करीब 3 डॉलर प्रति बैरल का इजाफा देखने को मिला है. इसी के साथ ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 86 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया. इस बीच सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार सुबह पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी की तो पता चला कि कच्चे तेल की कीमतों के चलते भारतीय बाजार में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा किया गया है. सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक, सोमवार (2 जनवरी 2023) को दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल की कीमत में 6 पैसे का इजाफा किया गया. इसके बाद यहां एक लीटर पेट्रोल 96.65 रुपये का हो गया. यहां डीजल की कीमत में भी 6 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके बाद यहां डीजल के दाम 89.82 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए. वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में 11 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई. इसके बाद यहां पेट्रोल 96.44 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया. जबकि डीजल के दाम बढ़ोतरी के बाद 89.64 रुपये प्रति लीटर हो गए. उधर, हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमत में 5 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई. इसके बाद यहां पेट्रोल 96.89 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि डीजल के दाम 4 पैसे बढ़कर 89.76 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए. बता दें कि रविवार से सोमवार सुबह (24 घंटे) के दौरान इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड की कीमत करीब 3 डॉलर बढ़ गई. इसके बाद क्रूड ऑयल का दाम 85.91 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया. वहीं, डब्‍ल्‍यूटीआई (WTI ) के भाव में 1.25 डॉलर की बढ़ोतरी हुई. इसके बाद ये बढ़कर 80.26 डॉलर प्रति बैरल हो गया. बता दें कि इससे पहले कॉमर्शियल रसोई गैस की कीमत भी 25 रुपए महंगी हुई है.