14 पैसे मजबूत हुआ रुपया

 12 Jan 2023  574

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज आयातकाें और बैंकरों की बिकवाली से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार (interbank money market) में रुपया (Rupee) 14 पैसे मजबूत होकर 81.61 रुपए प्रति डॉलर (Dollar) पर पहुंच गया। इसी तरह इसके पिछले कारोबारी दिवस रुपया 60 पैसे की छलांग लगाकर 81.75 रुपए प्रति डॉलर पर रहा था।कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स एक पैसे की बढ़त लेकर 81.74 रुपए प्रति डॉलर पर खुला और बिकवाली से समर्थन पाकर 81.52 रुपए प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि लिवाली होने से यह 81.82 रुपए प्रति डॉलर के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले कारोबारी दिवस के 81.75 रुपए प्रति डॉलर की तुलना में 14 पैसे की तेजी लेकर 81.61 रुपए प्रति डॉलर हाे गया। बता दें पिछले कुछ दिनों से रुपए में उतार चढ़ाव देखने को मिला है।