सोने के भाव में फिर आया उछाल

 25 Jan 2023  288

संवाददाता/in24 न्यूज़. 
आज एक बार फिर से सोने (Gold) के दाम में उछाल देखने को मिला. इसके बाद भारतीय सर्राफा बाजार में सोने (22 कैरेट) की कीमत 52,710 रुपये हो गई. जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 57,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, कल यानी मंगलवार को 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत क्रमशः 52,700-57,590 रुपये प्रति दस ग्राम थी. इसके हिसाब से आज सोने की कीमत में मात्र 10 रुपये प्रति दस ग्राम का इजाफा किया गया है. हालांकि आज चांदी की कीमतों में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है. बढ़ोतरी के बाद भीर राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने के दाम 52,860 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए हैं. जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 10 रुपये चढ़कर 57,660 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं मुंबई और कोलकाता में 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 52,710 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट वाला गोल्ड यहां 57,500 रुपये प्रति दस ग्राम में मिल रहा है. चेन्नई में सोने (22 कैरेट) की कीमत 53,560 रुपये प्रति दस ग्राम तो वहीं 24 कैरेट वाला सोना यहां 58,430 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. बता दें कि आज यानी बुधवार को चांदी की कीमत में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि कल यानी मंगलवार को चांदी 200 रुपये महंगी हुई थी. इसके बाद भारतीय सर्राफा बाजार में चांदी के दाम बढ़कर 72,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए थे. आज भी दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में चांदी की कीमत 72,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है. जबकि चेन्नई में चांदी के दाम 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम बने हुए हैं. वहीं दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम के अलावा यूपी की राजधानी लखनऊ के साथ-साथ पटना और जयपुर में भी चांदी की कीमत 72,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है. बता दें कि इनदिनों त्योहारों और शादियों के मौसम में सोने चांदी की मांग में बढ़ोतरी देखने को मिलती है.