एयर इंडिया पेशाब मामले में शंकर मिश्रा की जमानत याचिका पर कोर्ट का फैसला सुरक्षित

 31 Jan 2023  608

संवाददाता/in24 न्यूज़.
एयर इंडिया (Air India) में पेशाब करने के मामके में दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को शंकर मिश्रा (Shankar Mishra) की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। मिश्रा पर न्यूयॉर्क-दिल्ली एयर इंडिया के विमान में नशे की हालत में एक बुजुर्ग महिला सहयात्री के ऊपर पेशाब करने का आरोप है। पक्षकारों की दलीलें सुनने के बाद पटियाला हाउस कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (ASJ) हरज्योत सिंह भल्ला ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। उन्होंने कहा कि मिश्रा ने कथित तौर पर जो किया है वह घिनौना है, लेकिन अदालत कानून का पालन करने के लिए बाध्य है। एएसजे भल्ला ने कहा कि यह घृणित हो सकता है। यह एक और मामला है, लेकिन हमें इसमें नहीं पड़ना चाहिए। आइए देखें कि कानून इससे कैसे निपटता है। मिश्रा की जमानत याचिका पर आदेश मंगलवार को पारित होने की संभावना है। 27 जनवरी को शिकायतकर्ता के वकील अंकुर महेंद्र ने अदालत को सूचित किया कि उन्हें जमानत याचिका की प्रति नहीं सौंपी गई है, जिसके बाद एएसजे ने मामले को स्थगित कर दिया था। 21 जनवरी को मिश्रा की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई थी। बता दें कि कुछ समय पहले एयर इंडिया ने फ्लाइट में शराबी यात्री को शराबी न कहने का निर्णय लिया था।