अंबानी ने छोड़ा अडानी को पीछे

 02 Feb 2023  581

संवाददाता/in24 न्यूज़.
देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने गौतम अडानी (Gautam Adani) को पीछे छोड़ दिया है। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स में अब वह चार पायदान ऊपर 9वें स्थान पर हैं, जबकि अडानी 13वें पायदान पर आ गए हैं। गौतम अडानी की कुल संपत्ति में बुधवार को नौ अरब डालर की सेंध लगी है। अब उनकी नेटवर्थ 78.9 बिलियन डॉलर रह गई है। कुछ दिन पहले तक अडानी फोर्ब्स की लिस्ट में तीसरे स्थान पर थे। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद उनकी कंपनियों के शेयर धड़ाम क्या हुए, दुनिया के अमीरों की टॉप-10 लिस्ट से ही बाहर हो गए। बता दें अडानी के नेटवर्थ में गिरावट की वजह उनकी कंपनियों के शेयर हैं। अडानी की दौलत का बड़ा हिस्सा इन्हीं कंपनियों के शेयर से है और आजकल इनके भाव 50 फीसद तक टूट चुके हैं। अडानी ग्रुप के स्टॉक बुधवार को भी दबाव में रहे। पिछले एक हफ्ते में अडानी गैस 51 फीसदी, अडानी पावर 22 फीसदी, अडानी ग्रीन 41 फीसदी, अडानी विल्मर 22 फीसदी, अडानी एंटरप्राइजेज 35 फीसदी, अंबुजा सीमेंट 31 फीसदी, एसीसी 23 फीसदी और अडानी पोर्ट 35 फीसदी से अधिक टूट चुका है। बता दें कि अडानी अपने निवेशकों को पैसे तक लौटाने की बात करने लगे हैं।