आज से महंगे हुए अमूल दूध
03 Feb 2023
611
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज से दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है। अमूल (Amul) ने दूध की कीमतों में तीन रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। गुजरात की कंपनी अमूल ने ने दूध के नए दाम तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए हैं। इस बढ़ोतरी के बाद अमूल गोल्ड दूध की कीमत 66 रुपए प्रति लीटर हो गई है। इसके अलावा अमूल ताजा दूध के दाम बढ़कर 54 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं अमूल गाय का दूध 56 रुपए प्रति लीटर और अमूल भैंस के दूध की कीमत अब 70 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई है। बता दें कि अमूल ने पिछले साल अक्टूबर में ही दूध के दाम में इजाफा किया था। तब कंपनी ने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए थे। इन साल पहली बार अमूल ने दूध की कीमत में बढ़ोतरी की है। बता दें कि इससे पहले दिसंबर में मदर डेयरी ने दिल्ली एनसीआर में दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। महंगाई के बीच दूथ की मूल्य वृद्धि आम आदमी की जेब पर असर डालनेवाली है।