रुपया फिर हुआ 40 पैसे कमज़ोर

 03 Feb 2023  581
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज एकबार फिर रुपया (Rupee) 40 पैसे कमज़ोर हुआ है। दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में आई तेजी के साथ ही आयातकों एवं बैंकराें की लिवाली के दबाव में आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 40 पैसे लुढ़ककर 82.20 रुपए प्रति डाॅलर (Dollar) पर आ गया। वहीं, इसके पिछले कारोबारी दिवस रुपया मजबूत होकर 81.80 रुपए प्रति डॉलर पर रहा था। बता दें कि कारोबार की शुरुआत में चार पैसे उतरकर 81.84 रुपए प्रति डॉलर पर खुला रुपया सत्र के दौरान लिवाली होने से 82.24 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक लुढ़क गया जबकि बिकवाली से समर्थन पाकर यह 81.74 रुपए प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर भी रहा था। अंत में पिछले दिवस के 81.80 रुपए प्रति डॉलर की तुलना में 40 पैसे की गिरावट लेकर 82.20 रुपए प्रति डाॅलर पर आ गया। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में रुपया कई बार डॉलर के मुकाबले कमज़ोर होता रहा है।