सोने चांदी की कीमतों में फिर आई गिरावट

 04 Feb 2023  243

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज एकबार फिर सोने-चांदी (gold and silver) की कीमतों में भारी गिरावट आई है। गुड रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक, भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के दाम में आज यानी 4 फरवरी को जहां 700 से 770 रुपये प्रति दस ग्राम की कटौती दर्ज की गई, तो वहीं चांदी के दाम 2600 रुपये प्रति किलोग्राम कम हो गए। इसके बाद भारतीय बाजार में सोने (22 कैरेट) 52,400 रुपये प्रति 10 ग्राम तो वहीं 24 कैरेट वाला गोल्ड गिरावट के बाद 57,160 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। वहीं चांदी का भाव शनिवार को हुई गिरावट के बाद 71,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। दिल्ली में सोने (22 कैरेट) के दाम 52,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गये हैं जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 57,310 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि मुंबई और कोलकाता में 22 कैरेट वाला सोना 52,400 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाला सोना 57,160 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं चेन्नई में 22 कैरेट वाला सोना 53,350 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 58,200 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है। बता दें कि हाल ही में सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखी गई थी।