फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के भाव

 09 Feb 2023  592

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आम आदमी को एक बार फिर पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) की बढ़ती कीमतों का सामना करना पड़ेगा. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के बाद भारत में भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए. बीते 24 घंटों के दौरान ब्रेंट क्रूड की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद ब्रेंट क्रूड 85 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. इसका असर गुरुवार को भारत में भी देखने को मिला. गुरुवार को सरकारी तेल कंपनियों पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में इजाफा कर दिया. इसके बाद उत्तर प्रदेश और बिहार के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए. सरकारी तेल कंपनियों की ओर से गुरुवार को दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल के दाम 14 पैसे बढ़ा दिए गए. इसके बाद यहां पेट्रोल की कीमत बढ़कर 96.79 रुपए प्रति लीटर हो गई. जबकि डीजल के दाम में भी 14 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. इसके बाद यहां डीजल 89.96 रुपए प्रति लीटर हो गया. वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत में 13 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. इसके बाद यहां पेट्रोल 96.57 रुपए प्रति लीटर हो गया. जबकि डीजल के दाम 12 पैसे बढ़कर 89.76  रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए. वहीं बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल के दाम 88 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 108.12 रुपए लीटर पहुंच गए. जबकि डीजल की कीमतों में यहां 82 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. इसके बाद यहां डीजल 94.86 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. ता दें कि कच्‍चे तेल की कीमतों में भी पिछले 24 घंटे में में बड़ा उछाल देखने को मिला है. जहां ब्रेंट क्रूड के दाम में करीब एक डॉलर प्रति बैरल की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद ये 84.90 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. वहीं डब्‍ल्‍यूटीआई (WTI) का रेट भी करीब एक डॉलर बढ़ा है. इसके बाद ये 78.35 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. ऐसे में महंगाई ने एकबार फिर आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ने का काम किया है.