मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में पहुंचे

 10 Feb 2023  680

संवाददाता/in24 न्यूज़.
उद्योगपति गौतम अडानी के विवादों के बीच मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने लंबे समय बाद दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में वापसी की है। फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी 83.2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ टॉप अमीरों की लिस्ट में दसवें स्थान पर पहुंच गए हैं। बुधवार को मुकेश अंबानी की संपत्ति में 1.6 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी के साथ ही मुकेश अंबानी अमीरों की लिस्ट में 12वें नंबर से 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गौरतलब है कि मुकेश अंबानी इकलौते भारतीय हैं, जो फोर्ब्स की लिस्ट में टॉप 10 में बने हुए हैं। इससे पहले गौतम अडानी भी इस लिस्ट में थे, लेकिन हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के आने के बाद उनकी संपत्ति घटकर आधी हो गई और इस रैंकिंग लिस्ट में वो पिछड़कर 17वें नंबर पर पहुंच गए। बर्नार्ड अर्नाल्ट 210.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ नंबर वन पर कब्जा जमाए हुए हैं। वहीं, एलन मस्क 191.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी हैं। ऐसे में अंबानी का स्थान पहले से बेहतर स्थिति में है।