महंगे होंगे होम और कर लोन, SBI ने बढ़ाए लोन रेट

 15 Feb 2023  339

साक्षी शर्मा/in24 न्यूज़  

          आम आदमी पहले से ही महंगाई के बोझ का मारा है. दिन ब दिन खाना, पेट्रोल, सोना, दूध के दामों में बढ़ोतरी होने के बाद अब लोन की ब्याज दरें लगातार बढ़ती जा रही है | लोन बढ़ने से लोगों पर ईएमआई का बोझ भी बढ़ रहा है. जिसके कारण लोग काफी परेशान है | देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई बैंक ने फिर से लोन की ब्याज दर बढ़ाने का एलान किया है | एसबीआई द्वारा यह एक महीने में दूसरी बार लोन की ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान है | बढ़ी हुई ब्याज दर को 15 फरवरी 2023 से लागू किया जाएगा | 

          बैंक ने सभी टेन्योर के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स यानी एमसीएलआर (MCLR) में 0.10 फीसदी का इजाफा किया है। एसबीआई की ब्याज दर बढ़ने के बाद अब आम जनता के लिए भी होम लोन और कार लोन समेत अन्य लोन भी महंगे हो जाएंगें | एसबीआई ने कहा कि, ओवरनाइट एमसीएलआर जो पहले 7.85 फीसदी था वह बढ़ाकर 7.95 फीसदी कर दिया है। इसी तरह एक महीने के टेन्योर के लिए इसे 8.10 फीसदी कर दिया गया है, जोकि पहले यह 8.00 फीसदी था। दरअसल MCLR वो न्यूनतम ब्याज दर होती है, जिससे कम बैंक किसी भी ब्याजकर्ता को लोन नहीं दे सकता है। जब MCLR बढ़ता है तो बैंक को उस न्यूनतम ब्याज दर में इजाफा करना पड़ता है, जिस पर वह ग्राहकों को लोन बांट रहा है। इस तरह ब्याज दर बढ़ने से लोन महंगा हो जाता है और EMI भी बढ़ जाती है।