उड़ान के दौरान एयर इंडिया विमान का हाइड्रॉलिक फेल, 182 यात्रियों की बची जान
24 Feb 2023
483
संवाददाता/in24 न्यूज़.
एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट (air india express flight) का एक बड़ा हादसा टल गया है और इसमें 182 वार यात्रियों की जान बाल-बाल बची है। तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Thiruvananthapuram International Airport) से कलीकट से दम्माम जा रही फ्लाइट को हाइड्रॉलिक फेल होने की वजह से तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट डायवर्ट किया गया, जिसके बाद यहां इमरजेंसी घोषित कर दी गई। हालांकि, किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है। पायलट को बीच रास्ते में विमान में कुछ तकनीकी खराबी होने की जानकारी मिली। सूचना मिलने के तुरंत बाद ही फ्लाइट को तिरुवनंतपुरम की तरफ डायवर्ट किया गया। फ्लाइट को एयरपोर्ट पर 12.15 बजे लैंड कराया गया। सूत्रों के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट आईएक्स3 385 में 182 यात्री सवार थे। कलीकट से टेकऑफ के दौरान विमान का पिछला हिस्सा रनवे से टकरा गया। इसके बाद आनन-फानन में पायलटों ने फ्लाइट का ईंधन अरब सागर में डंप किया और विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई। बता दें कि फिलहाल यात्रियों ने राहत की सांस ली है।