14 पैसे कमज़ोर हुआ रुपया

 25 Feb 2023  769

संवाददाता/in24 न्यूज़.
डॉलर (Dollar) के मुकाबले भारतीय रुपया (Rupee) एकबार फिर कमज़ोर हुआ है। दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के सात सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने और घरेलू शेयर बाजार में लगातार जारी गिरावट के दबाव में आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार (interbank money market) में रुपया 14 पैसे लुढ़ककर 82.79 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया। इसके पिछले काराेबारी दिवस रुपया 82.65 रुपए प्रति डॉलर पर रहा था। शुरुआती कारोबार में रुपया तीन पैसे फिसलकर 82.68 रुपए प्रति डॉलर पर खुला और सत्र के दौरान लिवाली (buying) होने से यह 82.81 रुपए प्रति डॉलर के निचले स्तर तक लुढ़क गया। इस दौरान बिकवाली (sold out) होने से यह 82.67 रुपए प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले दिन के 82.65 रुपए प्रति डॉलर की तुलना में 14 पैसे लुढ़ककर 82.79 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया। बता दें कि पिछले कुछ समय से रुपया कई बार लुढ़क चुका है।