मार्च में त्यौहारों के दौरान 12 दिन बंद रहेंगे बैंक
26 Feb 2023
282
संवाददाता/in24 न्यूज़.
त्यौहारों (festivals) की वजह से अक्सर बैंक में अवकाश (bank holiday) होता है, अगले महीने मार्च में त्यौहारों और और अन्य अवकाशों की वजह से बैंक 12 दिन के लिए बंद रहने वाले हैं। बता दें कि मार्च के महीने में भारत में होली का पर्व मनाया जाना है, यह त्यौहार बड़े उल्लास के साथ भारत में मनाया जाता है। वहीं बैंकों में होली की छुट्टियां 3-4 दिन की रहने वाली है, जिस दौरान बैंक में अवकाश रहेगा। इसके साथ ही मार्च, 2023 में ही चैत्र नवरात्र, गुड़ी पाड़वा, रामनवमी जैसे त्यौहार भी पड़ने वाले हैं, इस दौरान भी बैंक कुछ दिनों के लिए बंद होंगे। इसलिए आप अपनी सुविधानुसार बैंक के काम निपटा सकते हैं।