यूपी में सस्ता और बिहार में महंगा हुआ पेट्रोल

 03 Mar 2023  609

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज उत्तर प्रदेश में पेट्रोल (Petrol) के दाम कम हुए जबकि बिहार (Bihar) में पेट्रोल महंगा हो गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतें में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी हुई है। ग्लोबल मार्केट में क्रूड के दाम एक बार फिर से 85 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंच गए हैं। इस बीच सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए, जिसमें कुछ बदलाव देखने को मिला है। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी किए गए तेल के नए दाम के मुताबिक, दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पेट्रोल की कीमत में आज 32 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई। यूपी में इसके बाद यहां पेट्रोल के दाम कम होकर 96.26 रुपये प्रति लीटर पर आ गए। जबकि डीजल के दाम में भी 30 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई। इसके बाद यहां डीजल के दाम 89.45 रुपये लीटर पर आ गए। वहीं बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल के दाम में 14 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यहां अब पेट्रोल के दाम 107.76 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं तो वहीं डीजल की कीमत में 13 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। अब यहां डीजल 94.52 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। हरियाणा के गुरुग्राम में आज पेट्रोल के दाम 22 पैसे बढ़ गए। अब यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए ग्राहकों को 97.18 रुपये चुकाने होंगे, जबकि डीजल 22 पैसे महंगा होकर 90.05 रुपये प्रति लीटर हो गया है। बता दें कि आम आदमी लगातार महंगाई को लेकर अपना विरोध शुरू रखा है।