पटना जा रही फ्लाइट की वाराणसी में की गई इमरजेंसी लैंडिंग

 04 Mar 2023  743

संवाददाता/in24 न्यूज़.
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से पटना (Patna) जा रही स्पाइसजेट (Spicejet) की फ्लाइट को डायवर्ट कर वाराणसी (Varanasi) में स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Lal Bahadur Shastri International Airport) पर लैंड कराया गया। करीब तीन घंटे बाद फ्लाइट ने दोबारा पटना के लिए उड़ान भरी। बताया जा रहा है कि फ्लाइट के ब्रेक में कुछ गड़बड़ी आ गई थी। इसी वजह से फ्लाइट को वाराणसी में लैंड कराया गया। बताया जा रहा है कि दिल्ली से उड़ान भरने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट (SG 8721) बिहार की राजधानी पटना में लैंड करने वाली थी, लेकिन उड़ान भरने के कुछ समय बाद हवा में ही फ्लाइट के ब्रेक में कुछ गड़बड़ी आ गई। इस पर पायलट ने फ्लाइट को वाराणसी एयरपोर्ट की तरफ डायवर्ट कर दिया। पायलट ने एटीसी (ATC) से संपर्क कर फ्लाइट को वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड कराने की इजाजत मांगी। एटीसी से इजाजत मिलने के बाद फ्लाइट की वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई। फ्लाइट में करीब 140 यात्री सवार थे। ब्रेक में गड़बड़ी की जानकारी होते ही सभी यात्रियों की सांसें थम गईं। एयरपोर्ट पर फ्लाइट के दोबारा जाने का इंतजार कर रहे यात्रियों ने बताया कि अक्सर स्पाइसजेट की फ्लाइट में कुछ न कुछ समस्या आ ही जाती है। दो घंटे का सफर हम लोगों को छह घंटे में करना पड़ता है। बता दें कि स्पाइसजेट को लेकर पहले भी यात्रियों की शिकायतें आती रही हैं।