फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

 09 Mar 2023  552

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज सुबह सरकारी तेल कंपनियों ने कई राज्‍यों में पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के दाम बढ़ा दिए हैं। आज सुबह यूपी, हरियाणा और महाराष्ट्र के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल का खुदरा मूल्य बढ़ा है। महाराष्‍ट्र में तो पेट्रोल 1.30 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। हालांकि, दिल्‍ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में आज भी तेल कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है। सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक लखनऊ में पेट्रोल 14 पैसे महंगा होकर 96.47 रुपये लीटर पहुंच गया है, जबकि डीजल यहां 13 पैसे चढ़कर 89.66 रुपये लीटर बिक रहा है। फरीदाबाद में आज पेट्रोल 27 पैसे महंगा हुआ जो 97.49 रुपये लीटर हो गया है। डीजल 26 पैसे चढ़कर 90.35 रुपये लीटर बिक रहा है। महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में तो पेट्रोल का भाव 1.30 रुपये बढ़कर 108 रुपये लीटर हो गया है, जबकि डीजल 2.76 रुपये बढ़कर 95.96 रुपये लीटर पहुंच गया है। कच्‍चे तेल की बात करें तो इसकी कीमतों में पिछले 24 घंटे के दौरान बड़ी गिरावट आई है। ब्रेंट क्रूड सस्‍ता होकर 82.70 डॉलर प्रति बैरल बिक रहा। डब्‍ल्‍यूटीआई का भाव भी गिरकर 76.70 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। बता दें कि आजम आदमी की जेब पर लगातार महंगाई का अटैक जारी है।