अप्रैल में 15 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक

 26 Mar 2023  409

संवाददाता/in24 न्यूज़।
मार्च महीने में आर्थिक लेनदेन का हिसाब होता है इसलिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रविवार को भी बैंकों को छुट्टी नहीं दी है। इसके बाद अप्रैल महीने में 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। बता दें कि 15 दिन की छुट्टियों में अप्रैल में पड़ने वाले अहम दिन, जयंती, त्योहारों और शनिवार एवं रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। भारतीय रिजर्व बैंक हर महीने के हिसाब से बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी करता है। इसमें अलग-अलग राज्यों के हिसाब से अलग-अलग दिन बैंक बंद रहने की सूचना दी जाती है। 31 मार्च 2023 को देर रात तक बैंकों में काम होने की वजह से एक अप्रैल को देश के अधिकतर हिस्सों में बैंक बंद रहते हैं । आइजोल, चंडीगढ़, शिमला और शिलांग को छोड़कर पूरे देश में एक अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे। दो अप्रैल को रविवार की वजह से बैंकों की छुट्टी रहेगी। चार अप्रैल को महावीर जयंती है। इसके चलते गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु, राजस्थान, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ और झारखंड जैसे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बैंक की छुट्टी रहेगी। पांच अप्रैल को बाबू जगजीवन राम की जयंती है और हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे। सात अप्रैल को गुड फ्राइडे है। देश में त्रिपुरा, गुजरात, असम, राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर जैसी जगहों छोड़कर बाकी राज्यों में बैंक इस दिन बंद रहेंगे। आठ अप्रैल को महीने के दूसरे शनिवार की छुट्टी है। नौ अप्रैल को बैंकों में रविवार का अवकाश रहेगा। 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती है। वहीं अलग-अलग राज्यों में बोहाग बीहू, वैसाखी, बिसबुआ संक्रांति इत्यादि त्यौहार मनाया जाना है। इसलिए देश के अधिकतर राज्यों में इस दिन बैंक बंद रहेंगे। बता दें कि 15 अप्रैल को भी कई राज्यों में नया साल मनाया जाएगा। वहीं हिमाचल डे भी है। इसलिए त्रिपुरा, असम, केरल, बंगाल और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे। 16 अप्रैल को बैंक में रविवार की छुट्टी है। 18 अप्रैल को शब-ए-कदर है, इसके चलते जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे। 21 अप्रैल को रमजान ईद पड़ सकती है। वहीं जमात-उल-विदा भी पड़ने वाला है। इसलिए त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर और केरल में बैंक बंद रह सकते हैं। 22 अप्रैल को देशभर में ईद मनाई जा सकती है, इसलिए बैंकों में अवकाश रहेगा। 23 अप्रैल को रविवार का अवकाश है। 30 अप्रैल को बैंकों में रविवार की छुट्टी रहेगी। ऐसे में आप अपनी सुविधा को देखते हुए अपने बैंक का कामकाज निपटा सकते हैं।