वॉट्सऐप ने 45 लाख से ज्यादा अकाउंट किए बैन

 02 Apr 2023  477

संवाददाता/in24 न्यूज़.
सोशल नेटवर्क वॉट्सऐप (WhatsApp) ने नए आईटी नियम 2021 के अनुपालन (compliance) में फरवरी के महीने में भारत में रिकॉर्ड 45 लाख से ज्यादा खराब अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। कंपनी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। वॉट्सऐप ने अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट में कहा है कि एक फरवरी से 28 फरवरी के बीच, 4,597,400 वॉट्सऐप अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया था और इनमें से 1,298,000 अकाउंट्स को सक्रिय रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस यूजर-सेफ्टी में प्राप्त उपयोगकर्ता शिकायतों और वॉट्सऐप द्वारा की गई कार्रवाई के विवरण के साथ-साथ हमारे प्लेटफॉर्म पर दुरुपयोग से निपटने के लिए वॉट्सऐप की अपनी निवारक कार्रवाइयां (preventive actions) शामिल हैं। प्रवक्ता ने कहा कि हम अपने काम में पारदर्शिता जारी रखेंगे और भविष्य की रिपोर्ट में अपने प्रयासों के बारे में जानकारी शामिल करेंगे। इस बीच, लाखों भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स को सशक्त बनाने के लिए, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री, राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने हाल ही में शिकायत अपील समिति (GAC) की शुरुआत की, जो कंटेंट और अन्य मुद्दों के बारे में उनकी चिंताओं पर ध्यान देगी। बता दें कि आज के दौर में WhatsApp की छवि आम लोगों की ज़रूरत के तौर पर बन गई है।