मुंबई में Apple का नया ऑफिशियल रिटेल स्टोर
05 Apr 2023
428
ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़/मुंबई
कई दिनों से मुंबई में एपल के ऑफिशियल रिटेल खोलने को लेकर चल रहे ऊहापोह की स्थिति पर विराम लग गया. भले ही इससे संबंधित कोई जानकारी या रिपोर्ट सामने नहीं आई लेकिन एपल के ऑफिशियल रिटेल स्टोर की एक झलक जरूर सामने आ गयी. आपको बता दें कि एपल का पहला ऑफिशियल रिटेल स्टोर मुंबई में खुलने जा रहा है. मुंबई उपनगर के अंतगत आने वाले बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स में स्थित जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में यह ओपन होगा. एपल ने 5 अप्रैल 2023 को अपने अपकमिंग स्टोर की एक फोटो साझा की है. स्टोर की साइड की दीवार पर बड़े अक्षरों में 'हैलो मुंबई' लिखा हुआ है. दरअसल एपल स्टोर के जिस फोटो को शेयर किया गया है, वो मुंबई में प्राइम लोकेशन पर स्थित है. वैसे भी जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल दुनिया भर के कई आइकॉनिक ब्रांडों का मॉल है, अब इसमें एपल ब्रांड भी जुड़ गया. एपल की तरफ से इस स्टोर को बाहर से काफी रंगीन बनाया है. यहां तक कि एपल का लोगो भी रंगीन ही नजर आ रहा है. मुंबई में एपल का कोई ऑफिशियल स्टोर नहीं था लेकिन अब सरकार और एपल कंपनी की बातचीत के बाद भारत में एपल का ऑफिशियल स्टोर खुलने जा रहा है. काउंटरप्वाइंट रिसर्च के मुताबिक, साल 2022 में सैमसंग, वीवो, शाओमी और ओप्पो के बाद ऐपल की भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 4 फीसदी शेयर थे. हालांकि, iPhone 12 और iPhone 13 मॉडल की डिमांड की वजह से कम्पनी ने अपने शिपमेंट में साल-दर-साल 35 प्रतिशत की ग्रोथ देखी है. कई लीक रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि मुंबई स्टोर के लॉन्च के बाद एपल कंपनी नई दिल्ली में भी एक अपना स्टोर खोलेगी. कहा जा रहा है कि नई दिल्ली में रिटेल स्टोर साकेत में स्थिति सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में खोला जा सकता है. आपको बता दें कि एपल (Apple) के लिए भारत एक बड़ा बाजार बन चुका है. भारत में आईफोन की जबरदस्त बिक्री हुई है. शायद यही वजह है कि कंपनी पायदान छूने के लिए भारत पर फोकस कर रही है. कंपनी के CEO टिम कुक ने भी कहा था कि भारत एपल के लिए 'बेहद रोमांचक बाजार' है और 'प्रमुख फोकस' है. ऐसे में आने वाले दिनों में अपने बिजनेस को एयर विस्तार रूप देने के लिए एपल कंपनी की तरफ से और भी कई घोषणाएं की जा सकती है.