फिर महंगे हुए सोना चांदी
12 Apr 2023
761
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज से एक बार फिर से सोने (gold) और चांदी (silver) की कीमतों में तेज़ी आई है। इससे पहले मंगलवार को भी दोनों धातुओं की कीमतों में इज़ाफ़ा हुआ था। मंगलवार को 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 300 रुपए प्रति दस ग्राम महंगा हुआ था तो वहीं 24 कैरेट वाले गोल्ड के दाम में 350 रुपए प्रति दस ग्राम का इजाफा हुआ था, तो वहीं चांदी के दाम भी मंगलवार को 300 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ गए थे। बता दें कि आज यानी बुधवार को एक बार फिर से सोने और चांदी के दामों में बढ़ोतरी हुई है। जहां 22 कैरेट वाला सोना 500 रुपए प्रति दस ग्राम महंगा हुआ है तो वहीं 24 कैरेट वाला गोल्ड 550 रुपए प्रति दस ग्राम महंगा हो गया है। जबकि चांदी के दाम आज 750 रुपए प्रति किलोग्राम चढ़ गए हैं। इसी के साथ भारत में 22 कैरेट वाला सोना 56,200 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया है। जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 61,310 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। बता दें कि दिल्ली में सोने की कीमतों में इजाफे का बाद 22 कैरेट वाला सोना 56,350 रुपए प्रति दस ग्राम तो वहीं 24 कैरेट वाला गोल्ड 61,460 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया है। जबकि कोलकाता और मुंबई में सोना (22 कैरेट) 56,200 रुपए प्रति दस ग्राम तो वहीं 24 कैरेट वाला गोल्ड यहां 61,310 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। चेन्नई में 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 56,800 रुपए प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 61,960 रुपए प्रति दस ग्राम चल रहा है। ऐसे में जाहिर है सोना चांदी खरीदने वालों की साफ़ असर पड़ने वाला है।