सस्ते हुए सोने चांदी
06 May 2023
719
संवाददाता/in24 न्यूज़.
सोना-चांदी (gold Silver) खरीदने वाले ग्राहकों के लिए खुशखबरी है कि इनकी कीमतों में बड़ी कमी आई है। भारतीय सर्राफा बाजार (indian bullion market) में शनिवार को सोने-चांदी की कीमतों में भारी कटौती दर्ज की गई। इसके बाद सोने (22 कैरेट) की कीमत 56,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गई, जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड घटकर 61,640 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया है. वहीं दूसरी ओर चांदी का भाव 77,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गए हैं। आज 22 कैरेट वाले सोने की कीमतों में 700 रुपए प्रति दस ग्राम की कमी आई है। जबकि 24 कैरेट वाला सोना 760 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ है। वहीं चांदी का भाव 550 रुपए प्रति किलोग्राम कम हुआ है। आज भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में हुई कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट वाला सोना 56,650 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया है, जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड यहां अब 61,790 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और कोलकाता में 22 कैरेट वाला गोल्ड 56,500 रुपए प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 61,640 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया है। चेन्नई में 22 कैरेट वाले सोना के भाव 56,920 रुपए प्रति दस ग्राम चल रहा है। वहीं 24 कैरेट वाला सोना यहां 62,090 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। ऐसे में ग्राहक अपनी ज़रूरत के मुताबिक खरीददारी कर सकते हैं।