अब वॉट्सऐप में कोई आपका निजी मैसेज नहीं पढ़ पाएगा
16 May 2023
528
संवाददाता/in24 न्यूज़.
सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स के लिए अब एक नई सुविधा आई है। मेटा (Meta) कंपनी ने व्हाट्सएप में नया फीचर जोड़ा है, जो यूजर्स को पासवर्ड या बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण का उपयोग करके खास चैट को लॉक करने की अनुमति देता है। इस फीचर को चैट लॉक (chat lock) नाम दिया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर अपनी प्राइवेट वॉट्सऐप चैट्स को लॉक कर सकते हैं। फीचर को इनेबल करने के बाद लॉक की गई चैट आर्काइव के ऊपर ‘Locked Chats’ नाम के फोल्डर में शिफ्ट हो जाएंगी। इसे पासवर्ड या फिंगरप्रिंट से ही ऐक्सेस किया जा सकता है। यह फेस अनलॉक के साथ काम करेगा या नहीं इस बारे में अभी Meta ने कोई जानकारी नहीं दी है। खास बात है कि वॉट्सऐप लॉक किए गए चैट्स के नोटिफिकेशन को भी ऑटोमैटिकली हाइड कर देता है। ऐसे करने के बाद वॉट्सऐप कन्वर्सेशन लॉक हो जाएगा और चैट ऐक्सेस करने के लिए आपको अपनी होम स्क्रीन को नीचे ड्रैग करना होगा। कंपनी ने इस फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। सभी ग्लोबल यूजर्स तक यह आने वाले दिनों में पहुंच जाएगा। बता दें कि जिन लोगों को अपने निजी मैसेज किसी और ले पढ़ लेने का डर सताता है उनके लिए यह सुविधा बेहद महत्वपूर्ण है।