झटके लगने से एयर इंडिया में यात्रियों को लगी चोट
18 May 2023
557
संवाददाता/in24 न्यूज़.
दिल्ली से सिडनी (Delhi to Sydney) जा रही एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में अचानक तेज झटके लगने से सात यात्रियों को चोटें आई हैं। इसके बाद क्रू ने फ्लाइट में यात्रा कर रहे एक डॉक्टर और नर्स की मदद से फर्स्ट एड उपलब्ध कराया। बताया जा रहा है कि एयर इंडिया की फ्लाइट ने दिल्ली से सिडनी के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन हवा में अचानक तेज झटके लगने लगे। ये झटके इतने तेज थे कि इस दौरान सात यात्रियों को चोटें आईं। एयर इंडिया ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है। एयर इंडिया ने बताया कि 16 मई को दिल्ली से सिडनी जा रही उड़ान एआई302 (AI302) में बीच हवा में अशांति का सामना करना पड़ा था। इससे यात्रियों को असुविधा हुई, लेकिन उड़ान ने सिडनी में सुरक्षित लैंडिंग की। इसके बाद यात्रियों को मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई गई। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि प्लेन में 224 पैसेंजर्स थे। एयर टर्बुलेंस की वजह से कुछ यात्री घायल हुए थे। बता दें कि पिछले कुछ समय से एयर इंडिया में अनेक अप्रत्याशित घटनाएं हो चुकी हैं।