दो हजार के नोट जमा करने के साथ आपको आईडी भी बतानी होगी

 21 May 2023  608

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आरबीआई (RBI) द्वारा दो हजार के बंद होने की घोषणा के बाद देश भर में इसकी जमकर चर्चा शुरू है। 23 मई से बैंक में जाकर दो हजार रुपए के नोटों को बदलवाया जा सकता है। जिनके पास कोई बैंक खाता नहीं है, वे भी बैंकों में जाकर इन नोटों को बदलवा सकते हैं। आप नोट बदलवाना नहीं चाहें, तो इन नोटों को अपने अकाउंट में जमा भी करा सकते हैं। 30 सितंबर तक इन नोटों को बदलवाया जा सकता है। हालांकि, ये नोट अभी भी लीगल टेंडर बने हुए हैं। इसका मतलब है कि इनका इस्तेमाल खरीद-फरोख्त में किया जा सकता है। एक बार में दो हजार के 20 नोट यानी कुल 20,000 रुपए ही बदलवा सकते हैं। इसके लिए बैंक में जाकर एक फॉर्म भरना होगा। यह फॉर्म बैंक में मिल जाएगा। या फिर आप इसे घर से भी भरकर ले जा सकते हैं। बैंक में दो हजार के नोट बदलवाने के लिए आपको अपनी ऑरिजनल आईडी दिखानी होगी। यह आईडी आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, नरेगा कार्ड और पॉपुलेशन रजिस्टर में से कोई एक हो सकती है। बता दें कि नोटबंदी के मुद्दे से आम आदमी को बहुत ज़्यादा फर्क नहीं पड़नेवाला क्योंकि इसका इस्तेमाल बड़े स्तर के लोग अधिक करते हैं।