दो हजार के नोट लेने से दुकानदार नहीं कर सकते इनकार : आरबीआई

 23 May 2023  733

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज से देश के सभी बैंकों में दो हजार के नोट (two thousand note) बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने कहा है दो हजार रुपए के नोट को लेकर पैनिक होने की कोई जरूरत नहीं है। लोग बैंक में तो 2000 का नोट बदल भी सकते हैं, साथ ही किसी भी दुकान पर जाकर इस नोट से आसानी से सामान भी खरीद सकते हैं, क्योंकि कोई भी दुकानदार इस नोट को लेने से मना नहीं कर सकता। उन्होंंने यह भी कहा कि लोग नोट बदलने के लिए बैंकों में भीड़ न लगाएं। हमने चार महीने का समय दिया है। आप आराम से नोट बदलिए, लेकिन समय सीमा को गंभीरता से लीजिए। 30 सितंबर तक ज्यादातर नोट हमारे पास आ जाएंगे और फिर हम इन्हें बंद करने या न करने पर फैसला करेंगे। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि जो भी परेशानी आएगी, उसे हम दूर करेंगे। हम भी बैंकों के जरिए इस प्रक्रिया पर नजर रखेंगे। चिंता वाली कोई बात नहीं है।करेंसी मैनेजमेंट ऑपरेशन (currency management operation) के तहत ही हमने 2000 के नोट सर्कुलेशन हटाने का काम शुरू किया है। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या दी हजार के नोट सर्कुलेशन से बाहर करके एक हजार के नोट दोबारा लाए जाएंगे, तो उन्होंने कहा कि ये खाली कयास हैं। अभी ऐसा कोई प्रपोजल नहीं है। बता दें कि दो हजार के नोट बंद होने की खबर से लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी थीं।