कोलकाता एयरपोर्ट पर बम की अफवाह से हड़कंप
06 Jun 2023
688

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोलकाता (Kolkata) से दोहा (Doha) जाने वाली कतर एयरवेज (Qatar Airways) की फ्लाइट में बम (Bomb) की अफवाह से हड़कंप मच गया बता दें कि कोलकाता एयरपोर्ट (Kolkata Airport) पर विमान में सवार एक यात्री ने शोर मचा दिया कि प्लेन में बम है, जिसके बाद अफरातफरी फ़ैल गई। बम की सूचना पर तुरंत फ्लाइट नंबर क्यूआर 541 को रोक दिया गया। यात्री द्वारा बम-बम चिल्लाने पर क्रू ने तुरंत इसकी सूचना सीआईएसएफ (CISF) को दी, जिसके बाद विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। इसके बाद बीडीडीएस ने खोजी कुत्ते की मदद से प्लेन की तलाशी ली तो कुछ भी नहीं मिला। इस दौरान जिसने बम की अफवाह फैलाई थी उसके पिता ने कहा कि उनके बेटे की मानसिक स्थिति कमजोर है, जिसके चलते उसने ऐसा किया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।