मुंबई में सबसे महंगा हुआ पेट्रोल

 03 Sep 2018  1172
संवाददाता/in24 न्यूज़। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। पिछले पांच दिनों से तेल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। सोमवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 31 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। वहीं डीजल के कीमतों में 39 पैसे प्रति लीटर का उछाल आया है। सोमवार को बढ़ी कीमतों के बाद दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल 79.15 रुपये का मिल रहा है। वहीं डीजल 71.15 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इसके अलावा मुंबई में भी सोमवार को पेट्रोल की कीमतों में 31 पैसे का उछाल आया है, जिसके बाद अब यह बढ़कर 86.56 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल की कीमतों में 44 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद अब यह 75.54 रुपये प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में पेट्रोल की कीमतें किसी भी मेट्रो शहर के मुकाबले सबसे ज्यादा हो गई हैं। इससे पहले रविवार को दिल्ली में पेट्रोल 16 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था, जबकि डीजल की कीमतों में 34 पैसे का उछाल आया था। बता दें कि पांच दिनों से लगातार तेल की कीमतों में इजाफा हो रहा है। डीजल के रेट अब तक के उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं। शुक्रवार को डीजल के दाम 28 पैसे प्रति लीटर बढ़े थे। जिसके बाद से हर रोज इसके दामों में बढ़ोतरी हो रही है। वहीं, सेंसेक्स भी अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। सेंसेक्स ने 38,761 अंक का स्तर छू लिया है, जबकि निफ्टी ने 11,700 अंक का स्तर छुआ है।