अनिल अंबानी को एक और बड़ा झटका, अब 5 एयरपोर्ट को लीज से वापस लेगी महाराष्ट्र सरकार

 23 Jul 2023  308

संवाददाता/in24न्यूज 

बिजनेसमैन अनिल अंबानी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब एयरपोर्ट को लीज से वापस लेने के बारे में विचार किया जा रहा है. राज्य के उपमुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा कि महाराष्ट्र सरकार अनिल अंबानी की रिलायंस एयरपोर्ट डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से पांच हवाई अड्डे वापस लेने जा रही है. महाराष्‍ट्र सरकार ने इन पांच एयरपोर्ट को लीज पर अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रास्‍ट्रर की सहायक कंपनी आरएडीपीएल को 2009 में 30 साल तक के लिए ठेका दिया था. अब इन्‍हें वापस लेने का फैसला किया गया है. इन पांच एयरपोर्ट्स में बारामती, नांदेड़, लातूर, यवतमाल और उस्मानाबाद शामिल हैं. मौजूदा समय में ये सक्रिय नहीं हैं. एक रिपोर्ट के मुता‍बिक, महाराष्ट्र विधानसभा सत्र के दौरान डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आरएडीपीएल एयरपोर्ट्स की देखरेख नहीं कर रहा है. इसके अलावा, बकाया का भी भुगतान नहीं किया जा रहा है. ऐसे में नांदेड़ एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. उन्‍होंने कहा कि हम महाधिवक्ता के साथ हवाई अड्डों पर कब्जा करने की कानूनी चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पांच हवाई अड्डों के लिए सभी बकाया का भुगतान भी करेगी और फर्म से राशि भी वसूल करेगी.