सोने में उछाल, सराफा बाजार का ताजा हाल
27 Jul 2023
829
बिजनेस डेस्क/in24न्यूज़/मुंबई
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 55,600 रुपये रही जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 60,640 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. इसके अलावा चांदी की कीमत आज 78,400 रुपये प्रति किलोग्राम है. कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन सराफा बाजार में सोने चांदी की कीमतों में बुधवार की तरह ही तेजी दिखाई दे रही है. आज 27 जुलाई 2023 को सराफा बाजार में सोने चांदी की नई कीमतें जारी की गई, जिसमें आज 24 कैरेट सोना 320 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगी और चांदी 1000 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी कीमत पर कारोबार करती दिखाई दे रही है. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 55,600 रुपये, मुंबई के सर्राफा बाजार में 55,450 रुपये, कोलकाता के सर्राफा बाजार में 55,450 रुपये और चेन्नई के सर्राफा बाजार में 55,800 रुपये की कीमत पर ट्रेड कर रही है. 24 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो दिल्ली सर्राफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 60,640 रुपये, मुंबई सर्राफा बाजार में 60,490 रुपये, कोलकाता सर्राफा बाजार में 60,490 रुपये और चेन्नई सर्राफा बाजार में 60,870 रुपये कीमत पर ट्रेड कर रही है.
इसके साथ ही यदि चांदी की कीमत की बात करें, तो दिल्ली सर्राफा बाजार में आज एक किलोग्राम चांदी की कीमत 78,400 रुपये है, मुंबई सर्राफा बाजार और कोलकाता सर्राफा बाजार में भी चांदी की कीमत 78,400 रुपये है, जबकि चेन्नई सर्राफा बाजार में प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 81,500 रुपये है. अगर आप सोना खरीदने या बेचने की सोच रहे है तो यह जानकारी आपके काम की है, चूंकि 1 अप्रैल 2023 से सोना खरीदने-बेचने के नियम बदल चुके है, इसके तहत अब ज्वेलर्स बिना हॉलमार्क वाले गहने नहीं बेच सकेंगे. अगर आप घर में रखा पुराना सोना बेचना चाहते हैं या एक्सचेंज करना चाहते हैं, तो 6 अंकों वाला HUID नंबर अनिवार्य है. बिना इस नंबर के आप सोना एक्सचेंज या बेच नहीं पाएंगे. सोने की ज्वेलरी पर भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) का लोगो और शुद्धता का निशान भी होना चाहिए. विशेषज्ञों का मानना है कि यदि सोने की मांग बाजार में बढ़ेगी तो सप्लाई ला पैमाना कम हो जाता है, जिसके चलते सोने और चांदी के भाव में तेजी देखने को मिलती है. तो वहीं सप्लाई चैन यदि साधारण रूप से चलता रहा, तो भी बाजार में इसको लेकर स्थिरता बरकरार रहेगी. कुल मिलाकर सोने और चांदी की कीमत डिमांड और सप्लाई पर निर्भर करती है.