आज से सस्ती होंगी सीएनजी और पीएनजी की कीमतें

 02 Oct 2023  700
संवाददाता/in24 न्यूज़.
सीएनजी और पीएनजी वाहन चालकों को आज महानगर गैस लिमिटेड ने एक बड़ा तोहफा दिया है। फैसला लिया है। महानगर गैस लिमिटेड ने मुंबई और उसके आसपास के उपनगरों में सीएनजी की कीमतों में तीन रुपए प्रति किलोग्राम की कटौती की है। इसके साथ-साथ घरेलू पीएनजी की कीमत में भी दो रुपए कमी की घोषणा की है। इसके साथ ही मुंबई और उसके आसपास के उपनगरों में सीएनजी की नई कीमत 76 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। वहीं, घरेलू पीएनजी की कीमत 47 रुपए होगी। महानगर गैस लिमिटेड की ओर से कीमतों में कमी का आदेश एक अक्टूबर 2023 की मध्यरात्रि और दो अक्टूबर 2023 की सुबह से लागू हो जाएगा। इससे पहले अप्रैल महीने में भी महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमत में आठ रुपए और पीएनजी की कीमत में पांच रुपए प्रति एससीएम की कटौती की थी। कीमतों में कटौती के बाद मुंबई और उससे सटे उपनगर में सीएनजी की कीमत 79 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई थी। वहीं, पीएनजी की कीमत 49 रुपए हो गई थी। कटौती से पहले शहर में सीएनजी की कीमत 87 रुपए प्रति किलोग्राम थी जबकि पीएनजी की कीमत 54 रुपए प्रति एससीएम थी। बता दें कि महानगर गैस लिमिटेड के इस कदम से आम आदमी को बड़ी राहत देने का काम किया है।