औंधे मुंह टूटकर गिरा रुपया

 05 Oct 2018  1241

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

आज तक के इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट रुपया में दर्ज की गई है. शुक्रवार को रुपया 55 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 74.13 के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया. रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) की मौद्रिक नीति की घोषणा के तुरंत बाद घरेलू करेंसी रुपया में इतनी बड़ी गिरावट देखी गई है. रिजर्व बैंक ने अपनी नीतिगत दर (रेपो रेट, बैंक रेट) अपरिवर्तित रखने के बाद बाजार में रूपये का अवमूल्यन देखने को मिला.

मुद्रा वैश्विक बाजार में तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है जिससे कैपिटल का आउटफ्लो ज्यादा होने से चिंताएं और बढ़ गई हैं. रुपये में कमजोरी से चालू खाते का घाटा बढ़ता जा रहा है चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में चालू खाते का घाटा जीडीपी के 2.4 प्रतिशत तक पहुंच गया है.