मी टू के अगले शिकार हुए सुहेल सेठ, छिन गया कॉन्ट्रैक्ट

 29 Oct 2018  1251

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

मी टू के साइड इफ्फेक्ट का खेल लगातार जारी है. इसी कड़ी में अब बिजनेसमैन सुहेल सेठ का नाम आया है. इनपर भी यौन शोषण का आरोप लगा है. इस मामले में कंसलटेंट और फिल्ममेकर सुहेल सेठ के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने का फैसला किया है. सेठ टाटा ग्रुप की पीआर टीम के साथ बतौर कंसल्टेंट जुड़े हुए थे. टाटा संस के चेयरमैन सायरस मिस्त्री को हटाए जाने के बाद साल 2016 में टाटा के मैनेजमेंट और ब्रांड रीबिल्डिंग में सुहेल ने अहम भूमिका निभाई थी. उनपर पर मॉडल डिएंड्रा सोरेस, फिल्ममेकर नताशा राठौर, समेत 5 महिलाओं ने सेक्सुअल हैरासमेंट के आरोप लगाए थे.

टाटा संस की तरफ से एक बयान जारी किया गया है जिसमें ये बताया गया है कि सेठ के साथ कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट 30 नवंबर को खत्म हो रहा है.

मी टू मूवमेंट के बाद कई महिलाएं खुदके साथ हुए सेक्सुअल हैरासमेंट की कहानियां लेकर खुलकर सामने आईं थी. एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट मॉडल डिएंड्रा सोरेस ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर सेठ के ऊपर गंभीर आरोप लगाए थे.