दिवाली की बोनस नहीं मिली तो थम गई एयर इंडिया की रफ़्तार
08 Nov 2018
1342
संवाददाता/ in24न्यूज़/ मुंबई।
दीपावली के मौके पर बोनस न मिलने से नाराज एयर इंडिया के विमानों के ग्राउंड हैंडलिंग संबंधी कामकाज देखने के अंतर्गत आने वाली कंपनी एआईएटीएसएल के कर्मचारी गुरुवार को अचानक हड़ताल पर चले जाने से कम से कम 10 घरेलू एवं तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा. इस वजह से मुंबई से बाहर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हवाईअड्डों के ग्राउंड हैंडलिंग संबंधी काम देखने वाली यह कंपनी में देश में सभी हवाईअड्डों पर उड़ान के वक्त जमीन पर एअर इंडिया के विमानों के संचालन एवं सर्विसिंग से जुड़े करीब 5,000 कर्मचारी हैं. इस मामले में एक अधिकारी ने कहा कि बोनस नहीं मिलने के कारण मुंबई हवाईअड्डे पर एआईएटीएसएल के कुछ कर्मचारी बुधवार-बृहस्पतिवार की दरम्यान रात से ही हड़ताल पर चले गये हैं, जिसके कारण उड़ान सेवाओं में बाधा आयी गयी है. हालांकि ये सब अनुबंध पर काम करने वाले कर्मचारी थे. उन्होंने बताया, ‘‘आज सुबह तक तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के अलावा 10 घरेलू उड़ानों में देरी हुई। उड़ानों में करीब तीन घंटे की देरी हुई अधिकारी ने बताया कि मुंबई हवाईअड्डे पर ग्राउंड हैंडलिंग का कामकाज देखने के लिये एअर इंडिया ने अपने स्थायी कर्मचारियों को सेवा पर लगा दिया है. मिली जानकारी के अनुसार हड़ताल को सुलझाने और कर्मचारियों को मनाने की कोशिश की जा रही है.