कैश संकट से उबारेगा आरबीआई

 20 Nov 2018  1081

संवाददाता/in24 न्यूज़। 

देश में चल रहे कैश की समस्या से निबटने के लिए आरबीआई ने अपनी सहमति जताई है. रिज़र्व बैंक और सरकार के बीच चल रही बैठक में तनातनी के बीच भी कई अहम फैसले लिए गए. आरबीआई के खजाने को लेकर सरकार के साथ चल रहे विवाद के मामले के निपटारे के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित की जाएगी. इसके लिए सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के बीच सहमति बन गई है. इसके अलावा कैश संकट को लेकर एक अहम फैसला लिया गया. इसके चलते बैंक ने देश को कैश संकट से उबारने के लिए गवर्नमेंट सिक्योरिटी बॉन्ड खरीद को अनुमति दी है. बैंक इस खरीद के जरिए सिस्टम में 8,000 करोड़ लाएगा.