ताज का दीदार अब होगा महंगा
10 Dec 2018
1184
संवाददाता/in24 न्यूज़।
आगरा में दुनिया का आठवां अजूबा यानी ताज महल. अब इसका दीदार करना होगा महंगा. जहां पहले ताज के दीदार के लिए पर्यटक को 50 रुपए देने पड़ते थे, अब जिन्हें ताज के गुंबद को देखना होगा उन्हें 200 रुपए अतिरिक्त देने होंगे. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के आगरा में मुख्य पुरातत्ववेत्ता वसंत स्वर्णकार के अनुसार सातवीं सदी की इस ऐतिहासिक इमारत के मुख्य गुंबद को देखने के लिए घरेलू पर्यटकों को अब 250 रुपये का भुगतान करना होगा जबकि विदेशी पर्यटकों को 13 सौ रुपए दने होंगे।