पेट्रोल डीज़ल की कीमतों में मामूली बढ़ोत्तरी
19 Jan 2019
1217
संवाददाता/in24 न्यूज़.
शनिवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मामूली हुई है. पिछले साल नवंबर-दिसंबर में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद से अगर कुछ दिनों को छोड़ दिया जाए तो हर रोज तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल की कीमतों में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है वहीं डीजल के दाम एक बार फिर 19 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं.कीमतों में इजाफा होने के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 70.72 रुपये में मिल रहा है. वहीं डीजल के दाम 65.16 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी शनिवार को तेल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यहां पेट्रोल की कीमतों में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. वहीं डीजल के दाम भी 20 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं. बढ़ोतरी के बाद मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 76.35 रुपये में मिल रहा है. वहीं डीजल 68.22 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. कोलकाता में भी पेट्रोल की कीमतों में 17 पैसे और डीजल की कीमतों में 19 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. बढ़ोतरी के बाद यहां एक लीटर पेट्रोल के दाम 72.82 रुपये हो गए हैं वहीं डीजल की कीमत 66.93 रुपये प्रति लीटर हो गई है.